image
.

साहिल चौहान ने मारा टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभी वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जा रहा है और इसी बीच टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड टूट...

By: Prabhanshu Pandey

June 18, 2024 at 1:48 PM
SAHIL CHAUHAN NE MARA T20 CRICKET KA SABSE TEJ SHATAK, TODA CHRIS GAYLE KA RECORD
Image Credit: ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभी वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जा रहा है और इसी बीच टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड टूट गया है, जोकि 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक मारा था। गेल का यह रिकॉर्ड भारतीय मूल के एस्तोनिया के क्रिकेटर साहिल चौहान ने तोड़ा है। सोमवार को साहिल ने सायप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़ा।


साहिल ने एस्तोनिया के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 41 गेंद में 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान साहिल का स्ट्राइक रेट 351.21 का रहा और इस पारी में उन्होंने 18 छक्के जड़े।

“यूनिवर्स बॉस” क्रिस गेल का टूटा रिकॉर्ड
साहिल चौहान ने 27 गेंदों में शतक मार के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नामीबिया के यान-निकोल लिफ्ट ईटन के नाम था, जिन्होंने 33 गेंद में शतक जड़ा था। अगर टी20 क्रिकेट की बात करे तो सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम 2013 से था, गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक मारा था। जबकि लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम था, जिन्होंने 32 गेंदों पर शतक जड़ा था।
3 मैचों का अनुभव 
टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ने वाले साहिल चौहान के पास मात्र 3 मैच खेलने का अनुभव है। साहिल ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में जिब्राल्टर के खिलाफ डेब्यू किया था। सोमवार से पहले सिर्फ 2 मैच का अनुभव रखने वाले साहिल ने जब 8 महिने बाद मैदान पर वापसी की तो इतिहास रच दिया

पहली बॉल से धोया

मैदान पर आते ही साहिल ने गेंदबाजों को पहली गेंद से ही धोना शुरू कर दिया था। पहली 3 लीगल गेंद पर 6,4,6 लगाए। इसके बाद छठवें और आठवें ओवर में उन्होंने चार-चार छक्के जड़े ,जबकि नौवें ओवर में उन्होंने फिर से 3 छक्के लगाए। इस तरह पूरे पारी में साहिल ने 18 गगनचुम्बी छक्के जड़े।


Latest News
    HomeimageMatchesNewsimageFantasy
    Search