By: Prabhanshu Pandey
June 18, 2024 at 1:48 PMटी20 वर्ल्ड कप 2024 अभी वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जा रहा है और इसी बीच टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड टूट गया है, जोकि 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक मारा था। गेल का यह रिकॉर्ड भारतीय मूल के एस्तोनिया के क्रिकेटर साहिल चौहान ने तोड़ा है। सोमवार को साहिल ने सायप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़ा।
साहिल ने एस्तोनिया के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 41 गेंद में 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान साहिल का स्ट्राइक रेट 351.21 का रहा और इस पारी में उन्होंने 18 छक्के जड़े।
पहली बॉल से धोया
मैदान पर आते ही साहिल ने गेंदबाजों को पहली गेंद से ही धोना शुरू कर दिया था। पहली 3 लीगल गेंद पर 6,4,6 लगाए। इसके बाद छठवें और आठवें ओवर में उन्होंने चार-चार छक्के जड़े ,जबकि नौवें ओवर में उन्होंने फिर से 3 छक्के लगाए। इस तरह पूरे पारी में साहिल ने 18 गगनचुम्बी छक्के जड़े।