By: आदित्य तिवारी
November 21, 2023 at 5:40 PMभारतीय टीम जल्द ही बदलाव के दौर से गुजरने वाली है, जहाँ पर कई अनुभवी खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ने वाले हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियो को अभी से ही जिम्मेदारी लेनी होगी। इसी योजना के तहत ही बीसीसीआई बार-बार युवा सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को बड़ी जिम्मेदारी सौंप रही है। गायकवाड़ को पहले एशियन गेम्स में कप्तान बनाया गया और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। जिससे साफ नजर आ रहा है कि इस युवा बल्लेबाज़ पर बीसीसीआई बड़ा निवेश करने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जहाँ पर सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को पहले 3 मुकाबलों के लिए उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले जब ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स में टीम का कप्तान बनाया गया था, तो उन्होंने टीम इंडिया को पहला गोल्ड मेडल जीताया था।
इसके पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी लंबे समय तक की है। जिससे साफ हो गया है कि उन्हें कप्तानी करने का बहुत अनुभव है। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस खिलाड़ी पर निवेश किया है। जहाँ पर वो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलकर अपने लीडरशिप पर काम कर रहे हैं। उन्हें सीएसके का अगला कप्तान भी कहा जा रहा है।
बतौर कप्तान तो ऋतुराज गायकवाड़ ने खुद को साबित कर दिया है, लेकिन बल्लेबाज़ के तौर पर उन्हें अभी खुद को साबित करना बाकी है। बल्लेबाज़ के रूप में गायकवाड़ का करियर इंटरनेशनल लेवल पर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज उनके लिए एक वरदान साबित हो सकती है। जहाँ पर वो अच्छा प्रदर्शन करके अगले टी20 विश्व कप के लिए अपनी जगह टीम में पक्की करने का पूरा प्रयास करेंगे।
गायकवाड़ ने आईपीएल में लगातार रन बनाकर ये साबित कर दिया है कि वो दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करना जानते हैं। लगातार मैचों में रन बनाना बहुत ही मुश्किल नजर आता है, ऐसे में गायकवाड़ अगर ऐसा करने में सफल रहे तो अनुभवी खिलाड़ियो की वापसी के बाद भी उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता रहेगा। जिसके कारण ही ये स्टार खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिय़ा के गेंदबाज़ो के खिलाफ भी रनों की बारिश करने की कोशिश करेगा।